Fastag kya hai? Fastag की पूरी जानकारी हिंदी में

Hello दोस्तो कैसे है आप आज का लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है अगर आप वाहन चालक है तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होगा। आज के लेख में हम fastag kya hai? और fastag लगाने के फायदे, fastag में ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करते हैं? Fastag कहां से मिलेगा? यह सारी इनफॉर्मेशन जानने को मिलेगी।

आज के इस व्यस्त दुनिया में किसी के पास समय नहीं है आपने ट्रैवल करते समय देखा होगा की रोड पर जगह जगह पर टोल प्लाजा बने होते हैं। उस टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन उस टोल प्लाजा पर रोड टैक्स देते हैं अब रोड पर तो बहुत सारी गाड़िया चलती हैं। ऐसे में टोल प्लाजा पर टैक्स कटवाते समय काफी समय बीत जाता है और इसके लिए आपके पास कैश में पैसे भी होने चाहिए।

लेकिन आज के इस डिजिटल युग में इसका भी तोड़ निकल लिया है जी हां दोस्तो अब आपको टोल टैक्स के भरने के लिए कैश साथ रखने की जरूरत नही है। आप fastag का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे टोल टैक्स आपके अकाउंट से टोल काट लेगा। Fastag की जानकारी देना बहुत जरूरी था तो बिना किसी देर के जानते हैं fastag kya hai? और fastag लगाने के फायदे, fastag में ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करते हैं? Fastag कहां से मिलेगा?

1. Fastag क्या है? (Fastag kya hai) 

Fastag एक ऑनलाइन सिस्टम है जिसमे बिना कैश दिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के द्वारा आप टोल टैक्स जमा कर सकते हैं। Fastag भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अंर्तगत चलाया जाता है जिससे लोगो का टैक्स सरकार के पास जाता है। भारतीय राजमार्ग पर जगह जगह पर टोल प्लाजा बना हुआ है जहा पर आने जाने वाली चार पहिया वाहन टैक्स देती हैं।

दोस्तो fastag Radio-Frequency Identification Technology पर काम करता है। Fastag को लगाने की सबसे सही जगह आईआरवीएम के पीछे यानी आगे वाले शिसे के बीचों बीच जिससे टोल पर आपका fastag अच्छे से स्कैन हो सके।

2. Fastag कैसे मिलेगा? 

दोस्तो fastag को दो तरीके से आप ले सकते हैं पहले तो आप pos के बूथ से ले सकते है आपको बस इसके नियमो का पालन करना है फिर आप अपना fastag चालू कर सकते हैं। अब बस आपको अपने फोन में प्लेस्टोर से fastag एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है उसमे सारी डिटेल भर के अपने अकाउंट से जोड़ देना है। Fastag एप्लीकेशन में रजिस्टर्ड हो जाएंगे तो आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर वेरिफिकेशन कोड आएगा। इसके बाद आपका fastag का डैशबोर्ड खुल जायगा अब आप अपने fastag को इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोस्तो fastag को आप अपने बैंक से भी ले सकते हैं लेकिन सरकार ने 22 प्राइवेट बैंको को इसकी अनुमति दी है जिनमे सामिल है HDFC bank, ICICI bank, syndicate bank, Axis Bank, IDFC bank, और SBI bank आदि। इसके अलावा आप paytm और अमेजन जैसे प्लेटफार्म से भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट लेकर बैंक एजेंट के पास जाना है याद रहे उस बैंक में आपका अकाउंट होना चाहिए। सारे प्रोसेस होने के बाद डॉक्यूमेंट चेक होने के बाद गाड़ी के मालिक को fastag का नंबर दिया जाता है।

3. Paytm से fastag का आवेदन कैसे करें? 

दोस्तो fastag का आवेदन कैसे करें दोस्तो सबसे आसान तरीका मैं आपको बताता हूं आपको उसके लिए ज्यादा भाग दौड़ नही करनी होगी। आपके सभी paytm तो चलते होंगे paytm एप्लीकेशन के जरिए आप अपना fastag ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप paytm एप्लीकेशन का इस्तेमाल नही करते वो वह अपने बैंक या किसी fastag रजिस्टर्ड कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।

• paytm से fastag लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने paytm के एप्लीकेशन में आना है।

• Paytm में आने के बाद आपके एप्लीकेशन में service नाम का ऑप्शन दिखेगा अगर नही है तो सर्च बॉक्स में buy fastag लिख कर सर्च करना है।

• आपको buy fastag पर क्लिक करना है फिर आपके सामने दूसरा पेज खुल जायगा जिसमे आपसे आपके व्हीकल का नंबर मांगेगा जो RC में है।

• नंबर डालने के बाद आपको अपनी गाड़ी का RC की दोनो साइड की फ़ोटो डालनी है अगर फोटो डालने में कोई दिक्कत आएगी तो फोटो को 2MB के ज्यादा मत रखना।

• इससे पहले आपको अपना एड्रेस चेक करना है जहा पर fastag की डिलीवरी की जाएगी।

• यह सब करने के बाद आपको buy now पर क्लिक करना है पेमेंट कर देना है इसके बाद 9 से 10 दिनों में आपके एड्रेस पर fastag डिलीवर हो जाएगा।

4. Paytm से fastag कैसे रिचार्ज करे? 

Paytm से fastag को रिचार्ज करने के लिए पहले आपको अपने paytm वॉलेट में पैसे add करने है पैसे 100 से ज्यादा होना चाहिए।

• अब आपको paytm एप्लीकेशन में आकर fastag रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

• हमे paytm से fastag रिचार्ज करना है तो paytm paments bank पर क्लिक करना है।

• अब इसके बाद आपको अपना vehicle registration number डालना है फिर प्रोसीड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

• प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद आपको आपके सामने पैसे आएंगे जितने आपके वॉलेट में होंगे आपके वॉलेट में ज्यादा पैसे है तो वह से कम भी कर सकते हैं।

• इसके बाद next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें पेमेंट कर के अपने fastag को रिचार्ज कर सकते हैं।

तो दोस्तो इस तरह से आप अपना fastag रिचार्ज कर सकते हैं दोस्तो paytm आए दिन अपडेट होता रहता है हो सकता है की इसके पेमेंट में भी कोई बदलाव हुआ हो। अगर ऐसा कुछ होता है तो आप मुझे कमेंट के जरिए बता सकते हैं हमारी तरफ से आपकी सहायता करी जाएगी।

FAQ

1. क्या fastag को बाहर की तरफ से चिपका सकते हैं?

जी हां दोस्तो आप fastag को शीशे पर बाहर से चिपका सकते हैं बस fastag साफ दिखना चाहिए।

2. Fastag को एक से अधिक गाडियों पर इस्तेमाल कर सकते हैं

जी नहीं दोस्तो fastag को एक से अधिक गाडियों पर इस्तेमाल नही कर सकते क्योंकि जब fastag टोल पर स्कैन होगा तो आपकी गाड़ी की kyc उसमे नही दिखेगी।

3. Fastag स्टिकर फट जाए तो क्या करें? 

अगर fastag स्टिकर किसी कारण वास फट जाता है और स्टिकर के साथ कुछ अलग दिक्कत हो जाती है तो उसके लिए चिंता नहीं करनी है। आपने जिस भी कंपनी से fastag लिया है उस से कॉन्टैक्ट कर ले और उनसे नए fastag स्टिकर के लिए अनुरोध करे।

4. क्या बाइक के लिए fastag लिया जा सकता है? 

नही दोस्तो fastag सिर्फ चार पहिया और उससे बड़े वाहनों के लिया है आप इसे बाइक पर इस्तेमाल नही कर सकते।

5. Fastag को कितने रुपए से चार्ज करे

Fastag को आप 100 रुपए से रिचार्ज कर सकते हैं और 100000 तक रिचार्ज कर सकते हैं।

6. Fastag को गाड़ी के शीशे पर कहा लगाए? 

Fastag को गाड़ी के बीचों बीच यानी orbm शीशे के पीछे लगाते जिससे fastag अच्छे से दिखे।

Conclusion

तो दोस्तो आज इस लेख में Fastag kya hai? Fastag की पूरी जानकारी हिंदी में दी है। दोस्तो fastag लेने का तरीका जो इस लेख में बताया है उसे इस्तेमाल का करके आप fastag ले सकते हैं। लेकिन दोस्तो भविष्य में चीज़े बदलती रहती है अगर भविष्य में चीज़े बदलती है तो लेख को अपडेट कर दिया जाएगा।

अगर आपको fastag को लेने में कोई दिक्कत आती है तो कमेंट के जरिए बता सकते हैं। अगर इस लेख से आपको कुछ नया सीखने को मिला तो इस लेख को अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे दूसरे लोगो को भी मदद हो सके।

इस ब्लॉग के संस्थापक Mr. Abhishek yadav जी ने इस ब्लॉग की शुरुआत 2023 में किया आज के समय में हमारी तरफ से इस ब्लॉग पर लेख के माध्यम से प्रतिद्दीन कुछ नया साझा करते हैं। आपको online earning, Education, making money, digital marketing, इंटरनेट, Reviews, बिजनेस, निवेश , मार्केटिंग, कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से संबंधित लेख पढ़ने को मिलेंगे।

Leave a Comment